कोलकाता, 19 जुलाई । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के छुटङइया नेताओं का भी मनोबल किस कदर बुलंद है कि कोलकाता में डेंगू रोकथाम जागरूकता के लिए सड़क पर उतरे मेयर परिषद के सदस्य (एमआईसी) ने सीधे तौर पर कानून को हाथ में लेते हुए एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। उनका नाम तारक सिंह है। कोलकाता नगर निगम में वह मेयर परिषद के सदस्य हैं। डेंगू रोकथाम की जागरूकता के लिए शनिवार सुबह के समय 118 नंबर वार्ड का दौरा करने के लिए निकले थे। वहां एक निर्माणाधीन इमारत के पास पानी जमा हुआ था। इसके बाद वहां मौजूद युवक को बुलाकर उन्होंने पूछा कि यहां पानी क्यों जमा हुआ है?
इसके जवाब में वह व्यक्ति संतोषजनक कुछ बता नहीं पाया जिसके बाद सीधे तौर पर उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। शर्मनाक बात यह है कि इस वारदात को लेकर तारक सिंह के मन में थोड़ा सा भी अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि आप जागरूक करने का इसी तरह से ठेका लिए हैं कि लोगों को थप्पड़ मारते चलेंगे तो उन्होंने फोन काट दिया।