कोलकाता, 22 जुलाई । शुक्रवार को शहीद दिवस वाले दिन बंदूक लेकर पुलिस लिखी कार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के पास घुसने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया युवक शेख नूर अमीन ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उसने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस उसके सपनों में आए थे। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खतरा है इसीलिए उन्हें सुरक्षा देने के लिए हथियार लेकर गया था। शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। उसे तीन अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से बीएसएफ का फर्जी पहचान पत्र, भुजाली, कटार, बंदूक और गांजा बरामद हुआ है। नूर की पत्नी ने दावा किया है कि वह मानसिक तौर पर बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। इधर पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि वह खुद को एक पुलिस ऑफिसर ही समझता है और कई दिनों से। पुलिस अधिकारी बनकर इलाके में घूमता था इसलिए अपनी गाड़ी पर भी उसने पुलिस का स्टीकर लगा लिया था। हालांकि जांच में पता चला है कि वह पुलिस बनना चाहता था लेकिन बन नहीं पाया। गाड़ी पर पुलिस लिखे होने की वजह से कई जगह टोल देने से भी बचता रहा है। पूछताछ में उसने बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस उसके सपनों में आए थे और कहा था कि 21 जुलाई को शहीद दिवस के दिन मुख्यमंत्री को खतरा हो सकता है इसलिए वह सुरक्षा देने के लिए आया था। इधर कोर्ट में पेशी के बाद नूर की ओर से अधिवक्ता शेख किसनुर ने पक्ष रखा है। उन्होंने दावा किया है कि पुलिस ने जो सीजर लिस्ट दी है उसमें बंदूक का जिक्र नहीं है केवल बंदूक जैसी दिखने वाले एक सामान जब्त करने का दावा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नूर अमीन की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी पूनम ने प्रेसक्रिप्शन दिखाकर दावा किया था कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है।
