कोलकाता, 22 जुलाई । एक दिन पहले 21 जुलाई शहीद दिवस के मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की ओर से दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। भारतीय जनता पार्टी की मीडिया टीम के एक सदस्य राजश्री लाहिरी ने शनिवार को यह शिकायत दर्ज कराई है। सरोवर थाने को भेजे अपने ईमेल में उन्होंने दावा किया है कि अभिषेक बनर्जी ने संबोधन के दौरान आगामी पांच अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच राज्य भर के भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करने की घोषणा की है। वह अपनी पार्टी में ऊंचे ओहदे पर हैं और उनका आदेश पार्टी का कार्यकर्ता हर हाल में मानेंगे। उन्होंने ऐसा करके राज्य भर में हिंसा भड़काने की कोशिश की है। लाहिरी के मुताबिक संविधान में हर व्यक्ति को बिना रोक-टोक पूरे देश में कहीं भी घूमने फिरने की आजादी दी है। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का घ्राव एक तरह से उन्हें बंधक बनाने और हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश है। यह संविधान के मूल भावना के खिलाफ है इसलिए अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी अभिषेक बनर्जी की इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।