चिरकुंडा। शुक्रवार को मुगमा मोड़ मासस कार्यालय मे पूर्व सांसद व मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय कॉमरेड एके राय का पुण्यतिथि मनाया गया। सर्वप्रथम मासस एगारकुण्ड प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य बादल चन्द्र बाउरी ने एके राय की तस्वीर पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे रामजी यादव, रोशन मिश्रा,राजु राय, दिनेश हाड़ी, शंकर सिंह, धर्मेन्द्र साव, कृष्णा यादव, राजेश यादव, मुन्ना लाल, अंजु चटर्जी, मेनका मंडल, राजेन्द्र यादव, जितेंद्र राम, रामानंद राजभर, तरूण राय, विश्वनाथन बाउरी, मुकेश बाउरी, राजु चटर्जी ने उपस्थित होकर स्वर्गीय एके राय जी को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किए।