कोलकाता । नेताजी जयंती पर उत्तर 24 परगना से कंकिनाड़ा में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा खुद पर हुए हमले की शिकायत बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से की है। सूत्रों ने बताया है कि रविवार को नेताजी जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सिंह पर जब कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हम लेकर दिए थे उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन किया है। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई है। उसी दौरान अर्जुन सिंह ने उनसे शिकायत की है। अमित शाह ने उन्हें केंद्र की ओर से मदद का आश्वासन दिया है।
वहीं, सांसद अर्जुन सिंह और विधायक पवन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाटपाड़ा नगरपालिका के प्रशासक गोपाल राउत ने शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट, गोली चलाने का मामला दर्ज किया गया है। उधर, भाजपा सांसद ने तृणमूल के पांच नेताओं के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। भाटपाड़ा के प्रशासक गोपाल राउत, अमित साव, अरुण साव और नूर आलम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।