आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक के नेतृत्व में आज रेलपार के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर तथा एस एम मुस्तफा, नगर निगम के दो अभियंता अचिंत्य बारुई मौजूद थे। इस दौरान निर्माणाधीन जल परियोजना के लिए नया स्थल तलाशा गया।बताया जाता है कि जब जितेंद्र तिवारी के मेयर थे उस समय रेलपार के नेशनल मैरिज हॉल के नजदीक एक पानी टंकी बनाया जा रहा था इस कार्य को 20% से भी ज्यादा पूरा कर लिया गया था इस पानी टंकी के बनने से आसनसोल के रेलपार के विभिन्न वार्ड के नागरिकों की पानी की समस्या दूर हो जाती। लेकिन कुछ कारणों से वह काम रुक गया जिस वजह से लोगों की पानी की किल्लत दूर नहीं हो सकी हालांकि उस पानी टंकी के निर्माण के लिए जो राशि आवंटित की गई थी वह अभी भी नगर निगम के पास मौजूद है इसे लेकर कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने कई बार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से अनुरोध किया था कि उस पानी टंकी का कहीं और निर्माण किया जाए ताकि लोगों की पानी की समस्या दूर हो सके।
