कुमारधुबी-कापासारा आउटसोर्सिंग के मजदूरों के वेतन भुगतान नहीं करने के विरोध मे मजदूरों ने बीसीकेयू के बैनर तले ईसीएल मुगमा एरिया का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। ईसीएल कापासारा के मजदूरों ने बकाया वेतन का भुगतान व ओसीपी चालू कराने की मांग को लेकर आज सोमवार 10 जुलाई को मुगमा एरिया कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के सचिव सह मुगमा क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने कहां की पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिलने से मजदूरों का समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति है उन्हें परिवार चलाना इसके साथ ही उन्होंने कापासारा
आउटसोर्सिंग प्रबंधन को जमीन उपलब्ध करा कर तुरंत उत्पादन शुरू करने की मांग की। धरना के दौरान उन मांगों को लेकर ईसीएल प्रबंधन के साथ मजदूर नेताओं की वार्ता सकारात्मक रही है, वही प्रबंधन ने 2 से 3 दिनों के अंदर बकाया भुगतान व कापासारा में उत्पादन शुरू करवाने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे ईसीएल मुगमा एरिया बीसीकेयू के अध्यक्ष आगम राम,मासस एगारकुण्ड प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य बादल चन्द्र बाउरी, रामजी याद रोशन मिश्रा, विनय सिंह, दिनेश हाड़ी, राजु राय, टन चौधरी, राजेश सिंह, जितेंद्र राम, चंडी बाउरी, अंजु चटर्जी, अशोक शर्मा, राजेश बाउरी, उन्नत माझी, राहुल मिश्रा, आकाश साव, धर्म वीर यादव, उमापदो कुम्भकार, कारू बाउरी, अर्जुन बाउरी, उज्वल रवानी, सुबीर चक्रवर्ती, अरुण बाउरी, बीरबल बाउरी, विदयानन्द सिंह, गोविंद बाउरी, इत्यादि मजदूर उपस्थित थे।