आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल मंडल रेल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) की ओर से जिले में हो रहे अपराध को ध्यान में रखते हुए अपराध नियंत्रण के साथ बढ़ते कोविड नियमों का पालन करने के लिए अपनी कमर कस ली है. रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि जिले में जिस प्रकार से अपराध बढ़ते जा रहे हैं. उसे ध्यान में रखते हुए आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिसके लिए आरपीएफ की टीम स्टेशनों पर पेट्रोलिंग, विभिन्न ट्रेनों में स्क्वार्टिंग एवं श्वान दस्ता के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिससे आसनसोल मंडल के अंतर्गत किसी प्रकार के अपराधिक तत्व सक्रिय ना हो पाए. वही दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल अंतर्गत रेल यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है।