आसनसोल:मुसलमानों के पवित्र त्योहार ईद उल अजहा के मौके पर आसनसोल के बाबू तालाब इलाके में एक मेले का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन शहर के डिप्टी मेयर वसीमुल हक तथा मीडिया पर्सनैलिटी एवं इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने साझे तौर पर फीता काटकर किया।इस मेले का आयोजन आसनसोल नौजवान अहले सुन्नत कमिटी और शीतला हैंडिकैप्ड वेलफेयर सोसायटी ने साझे तौर पर किया है।बताया जाता है कि काफी सालों के बाद इस मेले को फिर से शुरू किया गया है।आयोजकों ने बताया कि 4 जुलाई तक यह मेला बाबू तालाब के मैदान में लगाया गया है।उद्घाटन के मौके पर डिप्टी मेयर वसीमुल हक तथा चेयरमैन संजय सिन्हा ने आयोजकों को बधाई दी।अतिथियों ने कहा कि मेला हमारे कल्चर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। संजय सिन्हा ने कहा कि ईद उल अजहा ,इम्तेहान और बलिदान का त्योहार है।मनोरंजन के साथ साथ इसके दूसरे फायदे भी हैं।इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष कमाल सिद्दीकी,नॉर्थ ब्लॉक 2 के अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार आलम,संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद मोइनुद्दीन,सचिव मोहम्मद अली,शीतला हैंडिकैप्ड सोसायटी के अध्यक्ष शहजादा पप्पू आदि उपस्थित थे।
