नितुरिया : आगामी 8 जुलाई को समग्र बंगाल के प्रत्येक जिलों में एक ही दिन पंचायत चुनाव होनी है। जिसे लेकर पंचायत में सभी दलों के उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर चुनाव प्रचार में अग्रसर दिख रहे हैं। वहीं नितुरिया पंचायत पीएस 9 से तृणमूल की ओर से उम्मीदवार रहे शांतिभूषण भी कहीं पीछे नही है। बुधवार को वे अपने अन्य सभी उम्मीदवारों को लेकर पंचायत के अलग अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर अपनी अन्य सभी उम्मीदवारों की पहचान कराई और लोगों से समग्र राज्य एवं जिला सहित नितुरिया पंचायत में तृणमूल द्वारा विकास को देखते हुए अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान तृणमूल प्राथी शांतिभूषण यादव के साथ जिला परिषद के पूर्व सदस्य सरिता तुरी, वर्तमान सदस्य संतोषी दत्ता बाउरी, गिरिश्केश भगत, संजय यादव, प्रकाश सिन्हा, प्राथी, मृत्युंजय बॉल, नेहा सिंह सहित अन्य काफी संख्या में तृणमूल सदस्य शामिल थे। इस दौरान शांतिभूषण यादव अपने प्राथी एवं सदस्य को लेकर क्षेत्र के परबेलिया न्यू कॉलोनी, परबेलिया मल्लिक पाड़ा, मिर्धा पाड़ा, परबेलिया कैम्प, परबेलिया 8 नंबर, 3 नंबर सहित हिजुली कुल सात बूथों में प्रचार अभियान चलाया और लोगो से जोड़ा फूल के लिए वोट मांगकर कर ममता बनर्जी के हाथ को और मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के हाथ जितने मजबूत होंगे, विकास की धारा उतनी हो तेजी से बंगाल सहित हर जिले और हर पंचायत में बहेंगे।
