आसनसोल: ‘ मानवाधिकार समाज का एक मुख्य अंग है,लेकिन ये दुर्भाग्य का विषय है कि भारत का एक तिहाई हिस्सा इससे अनभिज्ञ है।उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।न ही वे जानने की कोशिश ही करते हैं। ‘ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।शहर के हीरापुर स्थित विजय पाल मेमोरियल बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ‘ हमें अपने अधिकारों को जानना होगा,तभी हम हक की लड़ाई लड़ पाएंगे,वरना मानव अधिकारों का हनन होता रहेगा और हम चुपचाप बैठे रहेंगे। ‘ मौका था सोशल काउंसिल द्वारा आयोजित ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप का।संजय सिन्हा ने एक सौ विद्यार्थियों को मानवाधिकार का मंत्र सिखाया और उन्हें जागरूक रहने को कहा। बीएड कॉलेज में आयोजित वर्कशॉप के दौरान संस्था के लीगल एडवाइजर तथा अधिवक्ता मोहम्मद तनवीर हुसैन ने भी मानवाधिकार की बेसिक जानकारी विद्यार्थियों को दी।इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शोभन दुआरी और सेक्रेटरी सुप्रीय दास को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया तथा वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।चेयरमैन संजय सिन्हा के साथ आसनसोल सिटी अध्यक्ष (यूथ विंग) शुभम शर्मा,आसनसोल सिटी अध्यक्ष (विमेंस विंग) अनिंदिता बिस्वास,जिला कन्वेनर अमित सिंह,हरे राम प्रसाद आदि भी उपस्थित थे।
