कोलकाता, 27 जून । उत्तर बंगाल में खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के समय चोटिल हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल पहुंची हैं। यहां राज्य के गृह सचिव पहले से मौजूद थे और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थीं और एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए सीधे एसएसकेएम पहुंची। यहां उन्हें ले जाने के लिए चिकित्सकों की टीम पहले से मौजूद थी। मुख्यमंत्री के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन वह उस पर बैठी नहीं। गाड़ी से उतरकर पैदल ही इमरजेंसी की ओर चल पड़ीं। अस्पताल में देखा गया कि गाड़ी से उतरने के बाद चलते समय मुख्यमंत्री लड़खड़ाने लगी थीं जिसके बाद वहां मौजूद चिकित्सा कर्मी उन्हें पकड़कर संभालते हुए ले गईं।
इधर सीएम के चोटिल होने की जानकारी मिलने के बाद राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने भी फोन कर उनकी खबर ली है। सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल ने दोपहर के समय घटना के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री को फोन किया और उनसे पूछा कि चोट कितनी ज्यादा लगी है, हालत कैसी है और कोई ज्यादा चिंता वाली बात तो नहीं है। मुख्यमंत्री ने फोन करने के लिए राज्यपाल का आभार जताया और बताया है कि वह चोटिल हुई हैं लेकिन बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार से मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव प्रचार का आगाज उत्तर बंगाल से कूचबिहार से किया है। मंगलवार को जलपाईगुड़ी में जनसभा करने के बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई थीं। वहां से उन्हें फ्लाइट पकड़कर कोलकाता आना था लेकिन हेलीकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी, आसमान में बादल छा गए और बारिश की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई थी। पायलट ने सूझबूझ दिखाई और वहां सालगुड़ा में मौजूद भारतीय वायु सेना के सेवक एयर बेस पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। उसी दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पैर और कमर में चोट लग गई। वहां से वह सड़क मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची और वहां से विशेष विमान के जरिए कोलकाता आई हैं जिसके बाद एसएसकेएम में उनकी चिकित्सा शुरू हुई है।
