कोलकाता, 26 जून । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को जहां एक तरफ उत्तर बंगाल के कूचबिहार से पंचायत चुनाव प्रचार का आगाज की हैं। वही राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस उत्तर बंगाल पहुंचे हुए हैं। यहां सिलीगुड़ी में मीडिया से मुखातिब राज्यपाल ने राज्य प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव केंद्र कर हो रही हिंसा से संबंधित पुख्ता रिपोर्ट राज्य सरकार उन्हें नहीं देती है। उन्होंने कहा कि लगातार राजभवन की ओर से हिंसा की रिपोर्ट मांगी जाती है और प्रशासन जो रिपोर्ट देता है वह चुनिंदा होती है। मतलब जो रिपोर्ट को दी जाती है वह वास्तविकता से नहीं मिलती है। इसलिए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा खुद करने की जानकारी उन्होंने दी है। राज्यपाल ने कहा कि वह उत्तर बंगाल में कुछ दिनों तक रहेंगे और यहां जो भी हिंसा ग्रस्त क्षेत्र हैं वहां खुद जाकर के हालात का जायजा लेंगे।
सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब गवर्नर ने कहा कि मुझे इस बात की भली-भांति खबर है कि उत्तर बंगाल के कई इलाके चुनावी हिंसा को केंद्र कर तनावग्रस्त हैं। इसलिए मैं ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात को समझना चाहता हूं। घायलों और मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर बात करना चाहता हूं। चुनावी हिंसा से लोगों का जीवन कितना प्रभावी हुआ है यह देखना चाहता हूं। जब तक मैं मौके पर जाऊंगा नहीं स्थानीय लोगों से बात नहीं करूंगा तब तक समझ नहीं पाऊंगा कि हालात कैसे हैं। क्योंकि मेरे पास जो रिपोर्ट आती है वह पर्याप्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि केवल दार्जिलिंग ही नहीं बल्कि राज्य में जहां चुनावी हिंसा होगी वहां जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी राज्यपाल दक्षिण 24 परगना के भांगड़ और कैनिंग में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।
