कोलकाता, 26 जून । पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को केंद्र कर हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मुर्शिदाबाद के डोमकल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को गोली लगी है। इसका आरोप वाम दलों के कार्यकर्ताओं पर लगा है। घायलों को गंभीर हालत में डोमकल महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है। वारदात के बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। हमलावरों की धरपकड़ शुरू की गई है। आरोप है कि पुलिस केवल वामदलों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि डोमकल इलाके में वाम मोर्चा का चुनाव प्रचार कार्यक्रम चल रहा था। इसी को केंद्रित कर एक जनसभा हो रही थी जब चारों तरफ से घेर कर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। स्थानीय थाने और पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव नहीं किया जिसके बाद माकपा कार्यकर्ताओं ने पलटवार किया। दावा है कि उसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को लक्ष्य कर गोली मार दी गई। फिलहाल इनके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को केंद्र हुए हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य लोग घायल हैं। विपक्षी भाजपा, माकपा और कांग्रेस के कई उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के बाद घर से दूर छिपकर रह रहे हैं। मुर्शिदाबाद का डोमकल एक ऐसा इलाका है जहां से बड़ी मात्रा में बमों की बरामदगी पहले भी होती रही है।
