कोलकाता, 23 जून । 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पटना में विपक्ष की महा बैठक को लेकर वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पटना में भ्रष्टाचारी परिवारवादियों का मिलन हो रहा है। इस बैठक में शामिल होने के लिए तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तो गई ही हैं। उनके साथ उनके भतीजे और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी, कैबिनेट में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम तथा पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी गए हैं। इसे लेकर शुभेंदु ने ट्विटर पर लिखा, “यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, अगली बार पीएम मोदी 400 के पार जाएंगे।”
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मलिकार्जुन खड़गे, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, आदित्य ठाकरे समेत अन्य विपक्षी नेता पहुंचे हैं।
