कोलकाता के मशहूर पार्क शो सिनेमा में आग
कोलकाता :। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मल्लिक बाजार में स्थित मशहूर पार्क शो सिनेमा हॉल में मंगलवार शाम बड़ी आग लग गई है। लंबे समय से यह सिनेमा हॉल बंद पड़ा हुआ था। अपने जमाने के इस मशहूर सिनेमा हॉल में मंगलवार शाम जब आग लगी तो इसे देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग उमड़ गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियों ने करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सिनेमा हॉल के बेसमेंट में भी आग फैल गई थी जिसकी वजह से इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिनेमा हॉल बंद था और इसमें आग लगने का कोई कारण नहीं था क्योंकि अंदर से बिजली भी काट दी गई थी। आरोप लगाए जा रहे हैं कि किसी ने जानबूझकर सिनेमा हॉल में आग लगा दी है।