कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का सांगठनिक चुनाव आगामी दो फरवरी को होने जा रहा है। 31 मार्च को नई कार्यकारिणी की घोषणा भी हो जाएगी। पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नेताजी इनडोर स्टेडियम में सांगठनिक चुनाव होगा। रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेवारी वह खुद निभाएंगे। पार्थ ने कहा कि चुनाव आयोग के अंतर्गत पंजीकृत सभी दलों को सांगठनिक चुनाव कराना पड़ता है। दो फरवरी से तृणमूल कांग्रेस का सांगठनिक चुनाव शुरू हो जाएगा। बूथ कमेटी से शुरू कर केंद्रीय कमेटी तक का चुनाव कराया जाएगा। 31 मार्च को नई कमेटी की घोषणा कोरोना प्रोटोकॉल को मानते हुए की जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पार्टी के चेयरमैन का चुनाव होगा। उसमें कौन-कौन से लोग मतदान कर सकेंगे उसकी सूची 25 जनवरी तक घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 2017 में आखिरी बार पार्टी का सांगठनिक चुनाव हुआ था। पांच साल के अंतराल पर सांगठनिक चुनाव कराना पड़ता है। अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को बनाया गया है। V