चिरकुंडा। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी के बंद पडे चानक पीट टू के सुरक्षा ड्युटी मे लगे सुरक्षा कर्मी चमन मुंडा 52 वर्षिय की ड्युटी के दौरान हुई मौत।सहयोगी कर्मी ने परिजन सहित प्रबंधन व युनियन नेताओं को घटना की खबर दी मौके पर सभी पहुचकर जायजा लिया व नियोजन की मांग करने लगे।रात्री ड्युटी मे तैनात कर्मी ने बताया कि रात्रि के 12बजे की सिफ्ट मे चमन मुंडा हाजिरी बनाकर अपने ड्युटी स्थल चानक पीट टू कोलियरी चले गये और सुबह करीब 3:30बजे उनकी मौत हो गयी उनका डिजनेशन ट्रामर मजदूर था पर स्वास्थ उनका कुछ दिन से गडबड चल रहा था जिसके बाद से वे गार्ड का ड्युटी कर रहे थे उनका आवास कुमारधुबी मुंडा धौडा है युनियन के प्रतिनिधी के रूप मे रामजी यादव ,आगम राम,शशिभूषण तिवारी, विजय राय ,मंतोष यादव ,ललन पाण्डेय आदि पहुंच तत्काल नियोजन की मांग करने लगे कोल लाॅ का हवाले देते हुए युनियन नेताओ ने कहा कि ड्युटी के दौरान किसी मजदूर की मौत होती है तो तत्काल प्रबंधन का नियोजन देने की निती है वही प्रबंधन की और से एपीएम एस भौमिक,एजेन्ट दिलिप राय ,पीएम धनंजय गाडनो, प्रबंधक केआरपी सिह आदि ने युनियन नेताओ के साथ बैठक कर नियोजन देने की सहमती बनी उसके बाद मृत चमन मुंडा के शव को कोलियरी परिसर से हटाया गया।जानकारी हो कि चानक नं दो पीट कोलियरी कुछ महिनो से बंद है।