जामुड़िया। राज्य में होने वाले पचांयत चुनाव के नामांकन दाखिल करने दौरान जामुड़िया में अभूतपूर्व राजनीतिक सौहार्द देखा गया। पहले तनाव फिर एक दुसरे को जलपान कराकर एक-दूसरे का सम्मान किया।
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन, भाजपा नेता और विधायक अग्निमित्रा पॉल भाजपा उम्मीदवारों के साथ जामुड़िया सामूहिक विकास अधिकारी कार्यालय पहुंची और इस दौरान वहां मौजूद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक अग्निमित्रा पाल के विरोध में “वापस जाओ” के नारे लगाए। भाजपा की ओर से काउंटर स्लोगन भी दिए गए, जिसको लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।मामला बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। तभी जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों लोगों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने तुरंत तृणमूल कार्यकर्ताओं समर्थकों को इस तरह के नारे लगाने से बाज आने का आदेश दिया। फिर वह अग्निमित्रा पाल के पास गए और कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए थे. उसके बाद हरेराम सिंह ने अग्निमित्रा पाल को पानी की बोतल दी। विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहां कि इस तरह का शिष्टाचार वे बंगाल के राजनीतिक माहौल में देखना चाहती हैं।वही इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहां कि अगर विपक्षी पार्टियों के नामांकन में कोई दिक्कत आती है तो वह खुद खड़े होकर उनके नामांकन पत्र जमा कराने की व्यवस्था करेंगे।