आसनसोल(संवाददाता): बर्नपुर के हीरापुर थाना क्षेत्र के रहमतनगर चाभी मोड के पास मंगलवार की सुबह सोनू और अफजल इमाम दोनों के बीच मामूली विवाद होने को लेकर सोनू ने अफजल इमाम पर चाकू से हमला कर जख्मी दिया मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि रहमतनगर के चाबी मोड़ के पास अफजल इमाम को चाकू मरने की सुचना उन्हें मिली। तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने अफजल इमाम को मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी सोनू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया इस घटना से इलाके में काफी तनाव का माहौल है स्थिति को देखते हुए व्यापक संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है