दुर्गापुर(संवाददाता):दुर्गापुर मुंसिपल कारपोरेशन के मेयर ने सिख धर्म प्रचारिका जसप्रीत कौर को सम्मानित किया। दुर्गापुर मंगलवार को दुर्गापुर नगर निगम मैं मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने सिख धर्म परिचारिका जसप्रीत कौर को शॉल एवं मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। मेयर ने कहा कि जसप्रीत समाज सेवा के क्षेत्र में एवं सिख धर्म के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है आज सुरक्षा संस्था एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में उन्हें सम्मानित करने का अवसर मुझे मिला है। इस मौके पर दुर्गापुर नगर निगम की एमआईसी स्वास्थ्य विभाग की राखी तिवारी, सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष दलजीत सिंह, प्रिया खरें, सरदार अमरजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।