रानीगंज/कोयलांचल का सर्वश्रेष्ठ खेलकूद संस्थान स्पोर्ट्स असेंबली के तत्वधान में इंट्रा क्लब तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला ने कहा कि तैराकी प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत उत्साहित होकर बेहतर प्रदर्शन किया है लड़कियों ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि प्रतियोगियों को पुरस्कृत करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना काफी जरूरी है। सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के सभी क्षेत्रों में महारत हासिल कराने के लिए स्पोर्ट्स असेंबली संस्था के सदस्य निरंतर प्रयासरत रहते हैं बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रबल हो एवं खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तक वे पहुंचे एवं अपना केरियर बनाएं इसका प्रयास हम लोग करते हैं। तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूद्र झुंझुनवाला , द्वितीय स्थान देवेश खेमका एवं तृतीय स्थान देवेंश झुनझुनवाला को प्राप्त हुआ। वही लड़कियों में प्रथम स्थान आभानी झुनझुनवाला, दितीय स्थान इशिका सिंह एवं तृतीय स्थान अनन्या अग्रवाल को प्राप्त हुआ। संस्था की तरफ से वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश खेमका ने कहा कि बड़े-बड़े महानगरों की तर्ज पर संस्था का निर्माण किया गया है जहां खेलकूद के एवं मनोरंजन के सभी तरह के इंडोर गेम्स यहां उपलब्ध है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहते हैं प्रत्येक त्योहार परिवार के साथ लोग यहां मनाते हैं बड़े-बड़े महानगरों एवं पांच सितारा होटलों के तर्ज पर यहां कार्यक्रमों का आयोजन होता है।