कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के बासंती में ताजा बम बरामद होने के बाद दहशत का माहौल है। घटना सोनाथाली इलाके की है। मंगलवार सुबह यहां के स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े हुए बम को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। जांच शुरू हुई है। किसने यहां बम को रखा है इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सफीकुल मिस्त्री के घर के पास से बम बरामद हुआ है। दो दिन पहले ही यहीं पर शाह आलम मोल्ला और मनीरूल मोड़ल के बीच मारपीट हुई थी। सफीकुल घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे किंतु उन्होंने थाने में इस बारे में कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया था। वह किसी तरह की समस्या में नहीं पड़ना चाहते थे। दावा किया जा रहा है कि उन्हीं को डराने के लिए बम रखा गया था।