अमितेश , खड़गपुर : मेदिनीपुर शहर के किरानीचट्टी बाज़ार में लावारिस कुत्ते को बेरहमी से पीट – पीट कर मार डालने की घटना के विरोध में आरोप में मेदिनीपुर – खड़गपुर स्ट्रीट एनिमल लवर ग्रुप द्वारा मेदिनीपुर कोतवाली थाना में लिखित केस दर्ज किया गया। संस्था से जुड़े शिबू राणा ने बताया कि स्थानीय लोगो ने कुत्ते को पागल बता कर मौत के घाट उतार दिया । जब वह पता लगाने घटनास्थल पर गया तो स्थानीय लोगों द्वारा संस्था के लोगों के साथ बदतमीजी की गई . उन्हें पीटने तक की चेतावनी दी गई . कुत्ते को बेरहमी से मार डालने वाले उसे पागत बता रहे हैं . जबकि स्थानीय सूत्रों से पता चला कि वो पागल नहीं था . उसने किसी को काटा भी नहीं . बेजुबान को बांस से इतना मारा गया कि उसकी आंखें बाहर आ गई . इसके बाद भी उसे मारा जाता रहा . कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है . बता दें कि कुछ महीने पहले खड़गपुर में एक लावारिस कुत्ते के पैर में बम बांध कर जलाया गया था , जिससे उसका पांव उड़ कर बुरी तरह से जख्मी हो गया था .