चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स बकाएदारों की अब खैर नही है।विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर जल्द होल्डिंग टैक्स जमा करने को कहा गया है नही तो विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबध मे जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व रितिका कंपनी के राजीव कुमार ने कहा कि कुल 83 लोगो के विरूद्ध नगर परिषद होल्डिंग टैक्स को लेकर नोटिस जारी किया था जिनपर विभाग का 23 लाख रू बकाया है।होल्डिंग टैक्स के 83 बकाएदारों में से अभी तक केवल 5 बकाएदारों ने अपने होल्डिंग टैक्स जमा किए है नोटिस जारी होने के बावजूद अभी तक 78 लोगो ने बकाए को जमा जमा नही किया है।इन 78 बकाएदारों पर विभाग का करीब 22 लाख रू बकाया है।उन्होने बताया कि कुल 10500 व्यवसाई व आवासीय नागरिकों द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा किया जाता है जिससे विभाग को करीब एक साल मे एक करोड रूपया राजस्व का लाभ होता है।उन्होने कहा कि जो भी बकाएदार अभी तक होल्डिंग टैक्स जमा नही किए हैं जल्द होल्डिंग टैक्स जमा कर दें अन्यथा विभाग उनके खिलाफ विभागीय कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर हो जाएगी।