जी-20 की बैठक के लिए सजने-संवरने लगी काशी

वाराणसी, 09 जून । जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की वाराणसी में 11 से 13 जून तक प्रस्तावित बैठक के लिए पूरे शहर को सजाया-संवारा जा रहा है। बागवानी, स्कल्पचर और लाइटिंग के साथ ही शहर की खूबसूरती के लिए ऑर्नामेंटल टावर भी लगाए जा रहे हैं।

अपर नगर आयुक्त राजीव राय ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों से कहा कि पूरे विश्व में काशी की अपनी अलग पहचान है। यह बैठक काशी की ब्रांडिंग का एक सुनहरा अवसर भी है। जी-20 देशों के मेहमानों के काशी आगमन से पहले शहर की तस्वीर बदली जा रही है। मेहमानों के रूट पर ऑर्नामेंटल टॉवर लगाए गए हैं, जिसमें हरहुआ चौराहे से लेकर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की तरफ और एक ऑर्नामेंटल टॉवर चौराहे की दूसरी तरफ है। इसी प्रकार आंबेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा और कमिश्नर रेजिडेंस के पास एवं नमो घाट पर भी ऑर्नामेंटल टावर लगाये गए हैं। अलग-अलग टावर को कई आकर्षक आकृति में बनाया गया है। रंग-बिरंगे रौशनी से नहाए ऑर्नामेंटल टावर देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहे हैं।

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट समेत 7 वीआईपी मार्गों को प्रकाश के संयोजन से आकर्षक बनाया गया है। रास्ते में पड़ने वाले अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज को लाइट और फसाड लाइट से जगमग किया गया है। एयरपोर्ट से अतुलानन्द तक डिवाइडर पर लगे पौधों पर पड़ने वाली रोशनी अद्भुत आभा बिखेर रही है। चौराहे एयरपोर्ट से हरहुआ मार्ग के ब्रिज पर जी-20 देशों के झंडे लगाए गए हैं। वरुणा ब्रिज को भी फूलों और अलग-अलग रंगों के प्रकाश से खूबसूरती से सजाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?