चिरकुंडा। जनता मजदूर संघ कुंती गुट से जुड़े बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 12 के क्षेत्रीय सचिव शफीर खान को पद से हटाने के खिलाफ शुक्रवार को करीब दो सौ सदस्यों ने इस्तीफा देते हुए जनता श्रमिक संघ में शामिल होने की घोषणा कर दिया। बताया जाता है कि जमसं के सिद्धार्थ गौतम ने सचिव शफीर खान को हटा कर विनय सिंह को सचिव नियुक्त कर दिया।उसके बाद से ही सीवी एरिया में शफीर खान के समर्थकों में उबाल मच गया। यूनियन के नेताओं का कहना है कि बिना कोई सूचना के हटाना गलत है।इसलिये फैसले से नाराज यूनियन से त्याग पत्र देने का निर्णय लिया है। वहीं शफीर खान का कहना है कि सीवी एरिया में यूनियन को अर्स से ऊंचाई तक पहुंचाया।उन्होंने ऐलान किया कि संजीव सिंह के कारण यूनियन से जुड़े थे। इसलिये अब वे लोग जनता श्रमिक संघ का दामन थाम रहे है। घोषणा के बाद ही क्षेत्रीय से लेकर शाखा तक पदाधिकारियों के 176 ने सामुहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।जिसमें
टीएन पांडे, शिबू बाउरी, ओम प्रकाश सिंह, धीरज सिंह, रिंटू पाठक, रंजीत पासवान, प्रताप पोलाई, अखिलेश राय, सुमित भंडारी, सतीश पासवान, हुरो महतो, निर्मल पाल, आदित्यों राउत सहित अन्य शामिल थे।