आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल नगर निगम के चुनाव होने वाले है, लेकिन इससे पहले ही हथियारों का जखीरा पकड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। रानीगंज के 33 नंबर वार्ड टीबी हॉस्पिटल संलग्न जलटंकी रास्ता में सोमवार दोपहर 2:00 बजे हथियार से लैस एक व्यक्ति को रानीगंज पंजाबी मोड़ फाड़ी पुलिस ने धर दबोचा। ससस्त्र अपराधी पकड़े जाने की खबर ने रानीगंज इलाके में खलबली मचा दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज के रानीसाएर पलाशडांगा इलाका बाशिंदा 32 वर्षीय पवन खटीक सोमवार दोपहर 2:00 बजे एक वन शटर आग्नेयास्त्र और चार राउंड गोली को लेकर बिक्री के उद्देश्य से खड़ा था। इसी दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पवन खटीक को धर दबोचा गया। उसके पास से आग्नेयास्त्र कारतूस गोली बरामद की गई है। सोमवार सुबह इस मामले को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल 2 तथागत पांडे एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि अपराधी को मंगलवार आसनसोल जिला अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत के लिए आवेदन किया जाएगा।