कोलकाता, 17 मई । मेदनीपुर के एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट मामले में सीआईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम देव सुंदर जाना और तपन देवनाथ है। आरोप है कि उन्होंने बड़ी मात्रा में विस्फोटक एकत्रित किया था जिसकी मदद से यहां बम बनाए जाते थे। बुधवार अपराह्न जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि और चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर कारखाने के मालिक कृष्णपद बाग उर्फ भानु की तलाश में सीआईडी की टीम ओडिशा रवाना हो गई है। भानु और उसकी पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, विस्फोटक एकत्रित करने समेत अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। सीआईडी के एक सूत्र ने बताया है कि भानु बाग का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। उसके ओडिशा में मौजूद होने की जानकारी मिली है जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए टीम रवाना हुई है। इधर जिला पुलिस ने एगरा थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें जवाब देने तक ड्यूटी नहीं आने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट के इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दो की हालत अती गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में लाकर बुधवार को भर्ती किया गया है।