कोलकाता, 15 मई । कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कारतूस के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम अविनाश कुमार आनंद है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट सूत्रों ने सोमवार को बताया है कि अविनाश छत्तीसगढ़ के रायपुर जाने वाला था। वह रात के समय कोलकाता से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई 568 पर सवार होने वाला था। उसके पास एक बैग था। उसकी जांच के समय उसमें धातु का सामान होने के संकेत मिले थे। इसके बाद बैग को खोल कर चेक किया गया तो उसमें से लात एमएम कैलिबर की गोली बरामद हुई है। तुरंत सीआईएसफ ने उसे हिरासत में ले लिया और एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया गया है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसे कारतूस कहां से मिले और किस लिए ले जा रहा था।