कोलकाता, 15 मई । बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोचा के कहर से पश्चिम बंगाल बच गया है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात चक्रवात म्यांमार के सीतवे समुद्र तट से टकरा चुका है जहां तीन लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घर 210 किलोमीटर से अधिक रफ्तार से चलने वाली आंधी की वजह से गिर चुके हैं। पेड़ों के गिरने की वजह से यातायात बिजली आदि की आपूर्ति बाधित हुई है। बांग्लादेश के भी कॉक्स बाजार समुद्र तट के करीब चक्रवात पहुंच चुका है और आज दोपहर लैंडफॉल करने वाला है। हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात अब निम्न दाब में तब्दील हो रहा है इसलिए बांग्लादेश में बहुत अधिक जान माल का नुकसान नहीं होगा। हालांकि इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय क्षेत्र पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में तेज हवाओं के साथ रात से ही बारिश हो रही है। कोलकाता के भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। चक्रवात के प्रभाव से ना केवल तटवर्ती राज्यों बल्कि बिहार और झारखंड में भी देर रात आंधी तूफान चली है। इधर पश्चिम बंगाल के तापमान में भी बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है।