कोलकाता, 15 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर पश्चिम बंगाल दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों ने बताया है कि आगामी 22 मई को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले रोजगार मेला में मोदी शिरकत कर सकते हैं। हालांकि उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा। बहरहाल अभी तक पीएम के दौरे को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन भाजपा सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि पीएम मोदी के कोलकाता दौरे के दौरान प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर सकता है। उन्हें पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की बदहाली और सरकारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार से संबंधित ज्ञापन भी सौंपने की योजना है। दरअसल केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय सहित 38 मंत्रालयों की ओर से रोजगार मेले का आयोजन होना है। इस दौरान सरकारी नौकरियां हासिल करने वाले युवकों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसमें रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, डाकघर के विभिन्न विभाग, सीबीआई, सीमा शुल्क, बैंकिंग और विभिन्न सुरक्षा बलों में नियुक्तियों से संबंधित कागजात दिए जाने हैं।