रानीगंज। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने आज दोपहर 03 बजे इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एडूकेशन (आईसीएसई)बोर्ड का कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल ICSE क्लास का ओवरऑल पास प्रतिशत 98.94% रहा है। छात्र-छात्राएं इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक साइट results.cisce.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा परिणाम में आसनसोल सन पेट्रिक्स स्कूल के छात्र हर्षित अग्रवाल को 100 में से 99प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।इसके साथ-साथ आसनसोल पेट्रिक्स स्कूल की एक और छात्र श्रेयम मारोदीया ने 100 में से 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वही आसनसोल सेंट विनसेंट स्कूल के छात्र हेमांग सतनालिका को 100 में से 97प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। इसके साथ आसनसोल पेट्रिक्स के छात्र रित्विक सोंथालिया ने 100 में 97 प्रतिशत,
आसनसोल ऐजी चर्च स्कूल की छात्रा ख़ुशी लोसलका को 97 प्रतिशत,आसनसोल सेंट विनसेंट स्कूल के छात्र तुषार सोमानी ने 96 प्रतिशत और आसनसोल ऐजी चर्च स्कूल के छात्रा अनुप्रिया तोदी को 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इस बारे में तुषार और श्रेयम ने बताया कि इस नतीजे के लिए वह अपने अध्यापकों को धन्यवाद देना चाहते हैं उन्होंने हर कदम पर उनको मार्गदर्शन दिया यही वजह है कि आज उन्होंने इतना अच्छा रिजल्ट किया । वही इन बच्चों के अध्यापक रानीगंज के कॉलेज पाड़ा के सूरज बर्मन ने कहा कि वह इन बच्चों को गणित पढ़ाते हैं और गणित में इन बच्चों में से हर किसी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है उन्होंने अन्य बच्चों को भी यह बताया कि गणित से डरे नहीं गणित की पढ़ाई को दिल से करें उससे प्यार करें तो गणित ज्यादा कठिन नहीं लगेगी इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा की कि अगर कोई बच्चा गणित पढ़ना चाहता है लेकिन उसके पास वह आर्थिक क्षमता नहीं है तो वह उनसे संपर्क करें वह उस बच्चे को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे।