आसनसोल:पांडवेश्वर बरनवाल विकास संघ ने अपने धर्मशाला मे सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया जिसमे उनके सहभागी थे पांडवेश्वर वॉलेंटियर ब्लड डोनर्स फोरम ट्रस्ट, जिसमे लोगो ने खुशी खुशी रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे समाजसेवी जमुना धीवर और मधुसूदन घोष। इसके साथ विकाश संघ के विशेष सलाहकार मनोज गांगुली। सभी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा बरनवाल विकास संघ एक नेक कार्य कर रही है। उपस्थित बरनवाल विकास संघ के अध्यक्ष रमेश बरनवाल सचिव सूरज बरनवाल, उपाध्यक्ष राजेश बरनवाल उपसचिव , करण बरनवाल ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। अध्यक्ष , रमेश बरनवाल ने कहा रक्तदान महादान होता है ये हमसभी के प्रयास का नतीजा है की इतने अच्छे से हम ये प्रोग्राम कर पाए और बरनवाल विकास संघ और भी इस तरह का रक्तदान शिविर आयोजित करते रहेगा। वही उनके सहभागी लालटू सामंतो ने कहा बरनवाल विकास संघ के साथ
रक्तदान शिविर आयोजित करके अच्छा लगा। सभी रक्तविरो को सर्टिफिकेट और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश बरनवाल, टी पी बरनवाल, मनीष बरनवाल, सुमित बरनवाल, रौनक बरनवाल, सुजीत बरनवाल, विकाश बरनवाल, विजय बरनवाल, सुमन बरनवाल सभी का बड़ा योगदान रहा।
