– साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे इंडिगो के शेयर, अपर सर्किट पर जेट एयरवेज
नई दिल्ली, 03 मई (एजेंसी)। गो फर्स्ट एयरलाइन के स्वैच्छिक दिवालिया आवेदन पर गुरुवार से राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में सुनवाई होने वाली है, लेकिन उसके पहले ही देश की दूसरी एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख बन गया है। आज के कारोबार में एविएशन सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के शेयर मूल्य में जोरदार तेजी देखी गई।
आज के कारोबार में सस्ती विमान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो के शेयर 1 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसी तरह जेट एयरवेज के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा। इसके अलावा स्पाइसजेट, जेट एयरवेज, ताल इंटरप्राइजेज और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के शेयरों में भी तेज उछाल दर्ज किया गया।
माना जा रहा है कि अगर गो फर्स्ट का कामकाज बंद हो जाता है, तो इसका सबसे अधिक फायदा इंडिगो को मिल सकता है। अपने विशाल बेड़े की वजह से गो फर्स्ट में जाने वाले सबसे अधिक मुसाफिरों को इंडिगो अपनी ओर खींच सकता है। भारतीय विमानन क्षेत्र में गो फर्स्ट की गैरमौजूदगी का फायदा उठाने के लिए ही स्पाइसजेट ने भी ग्राउंड हो चुके अपने 25 विमानों को एक बार फिर शुरू करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इसके लिए 400 करोड़ रुपये की संचालन राशि की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन कर रहा है।
गो फर्स्ट का कारोबार बंद होने की आशंका के बीच इंडिगो के शेयर में आज करीब 8 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया, जिससे ये शेयर 1 साल के सर्वोच्च स्तर 2,235.95 रुपये के तक पहुंच गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली होने की वजह से इंडिगो के शेयर 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,163.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसी तरह जेट एयरवेज के शेयर आज के कारोबार में 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 60.59 रुपये के स्तर पर पहुंचकर अपर सर्किट तक आ गए।
आज के कारोबार में स्पाइसजेट के शेयर भी 33.25 रुपये के स्तर पर पहुंचे। हालांकि, बाद में इस शेयर ने 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31.93 रुपये के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। ताल इंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा-डे में 2,046.85 रुपये की ऊंचाई तक उछलने के बाद 2.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,018.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प इंट्रा-डे के शेयर 4.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.85 रुपये के स्तर तक पहुंचे। बाद में मुनाफावसूली की वजह से इस शेयर ने 2.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59.25 रुपये के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।