बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वह न केवल फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत के कारण सुर्खियों में हैं, बल्कि अब वह अपनी निजी जिंदगी के कारण भी सुर्खियों में हैं। दिवंगत फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती द्रिशा से करण की सगाई की चर्चा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करण और दृष्टि काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस कपल को कई जगहों पर साथ देखा गया, लेकिन इन दोनों ने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे। मंगलवार को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी की 43वीं सालगिरह थी। कहा जाता है कि इसी दिन करण और दृष्टि की सगाई हुई। हालांकि, देओल परिवार की ओर से अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
करण ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह जल्द ही अनिल शर्मा की“अपने-2’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके दादा धर्मेंद्र, चाचा बॉबी देओल और पिता सनी देओल भी नजर आएंगे। देओल की इन तीनों पीढि़यों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।