ईसीएल के छोटे-छोटे सप्लायर भुखमरी के कगार पर

रानीगंज।कोलफील्ड सप्लायर एसोसिएशन की ओर से कुनसतोरिया एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया । महाप्रबंधक के अनुपस्थिति के वजह से मुख्य अभियंता गौतम घोष के साथ अपनी समस्या प्रस्तुत की।
एसोसिएशन की ओर से दीपक त्रिवेदी ने कहा कि एकाएक जिस रूप से जेम पोर्टल को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अंतर्गत लागू कर दी गई है उससे आज छोटे छोटे व्यवसाई ,ठेकेदार, सप्लायर सभी बेहद परेशान हो गए हैं उनके सामने इतना संसाधन नहीं है कि इस नियम के तहत काम को कर सकें।
संस्था की ओर से प्रदीप महंती ने कहा कि हम लोगों का जीवन ज्ञापन इन छोटे-छोटे सप्लाई के माध्यम से होता था आज हम लोगों का मूल राशि भी उधारी में फस गई है। हम लोगों की मांग है कि हम लोगों का बकाया रकम वापस की जाए और काम करने वाले ठेकेदार सप्लायर व्यवसायियों को जेम पोर्टल से मुक्त करें। पहले ही हम लोग ऑनलाइन पद्धति से परेशान हैं आज जेम पोर्टल जैसे पद्धति के आने से हम लोग कहीं के नहीं रहे। उपस्थित सप्लायरो ने जेम पोर्टल का विरोध करते हुए ईसीएल के साथ असहयोग की नीति अपनाते हुए सभी तरह के सप्लायर सामग्री देने से बंद करने का आह्वान किया। अन्य जगहों से आने वाले बड़े बड़े पूंजीपतियों का सप्लायरओ के प्रति भी आक्रोश दिखाएं।
आसनसोल के सप्लायर अनिल चौबे ने कहा कि जेम पोर्टल को जिस रूप से जबरन प्रस्तुत की जा रही है उसे वर्तमान समय के अनुसार उसे स्थगित करें एवं पुराने पद्धति से स्वच्छ पूर्वक चले। हम लोगों ने महामारी के समय से लेकर अति आवश्यक समय में भी कोल इंडिया को सपोर्ट किया है। कभी भी घटना दुर्घटना घटी है हम लोग बिना हिचकिचाहट के सामग्री दी है। लेकिन जिस तरह से प्रबंधन कार्रवाई शुरू की है हम लोग के पेट पर सीधे तौर पर मार पड़ी है। हम लोग वर्तमान में सभी ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे उसके बाद हम लोग जन आंदोलन करेंगे।
स्थानीय सप्लायर एवं संस्था के संयोजक प्रदीप महंतों ने कहा कि इस प्रक्रिया को जबरन हम लोगों के ऊपर डाला जा रहा है। इस प्रक्रिया के माध्यम से हम जैसे छोटे सप्लायर के लिए मुश्किल काम है। हम लोग प्रबंधन के अनुसार सप्लाई करते हैं और जो भी टेंडरिंग के माध्यम से काम मिलता है हम लोग उसे सप्लाई करते हैं। इतना ही नहीं घटना दुर्घटना जैसे गैस रिसाव से लेकर आग लगने जैसी दुर्घटनाओं पर हम लोग सप्लाई देते रहे हैं। कोरना महामारी के समय भी हमलोगों ने खानों को बंद नहीं होने दी। जब भी आवश्यकता पड़ी हम लोग सामग्री सप्लाई की है। लेकिन जेम पोर्टल के माध्यम से जिस प्रकार से प्रक्रिया के तहत सामग्री खरीदने की बात की जा रही है उसे बड़े उद्योगपतियों को और भी बड़ा बनाने के लिए इस प्रक्रिया को पेश की जा रही है। हम लोग इस प्रक्रिया को समझ भी नहीं पा रहे हैं। सप्लायर एसोसिएशन के संजय भुआलका ने कहा कि जेम पोर्टल को जिस पद्धति से तैयार की गई है। इस पद्धति को बड़े उद्योगपति इसका लाभ उठा पाएंगे छोटे उद्योग पतियों के लिए इसमें कोई प्रावधान नहीं दिख रहा है।
बापी बनर्जी ने कहा अब हम लोगों के सामने एक ही रास्ता है कि कहीं दूर चले जाए अथवा रोजी रोटी के लिए मोहताज हो जाए ।हम लोग प्रथम चरण में प्रबंधन को सूचना दे रहे हैं। इसके पश्चात हम लोग रास्ता पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस बैठक में रानीगंज, दुर्गापुर, उखरा ,पांडेश्वर, नियामतपुर, मोगामा, निरसा, सोधपुर से सप्लायर उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?