चिरकुंडा। कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवली बाड़ी मुंडाधौड़ा में मंगलवार की रात ताकेश पासवान के घर से नगदी सहित दो लाख के जेवरात की चोरी हो गई। जिस वक्त घर में चोरी हुई उस वक्त भुक्तभोगी घर पर मौजूद नहीं था। घर पर ताला लगा हुआ था कहीं बाहर गए हुए थे। घर के पिछवाड़े से टाली हटाकर घर में घुसे थे और अलमारी तोड़कर उसमें रखे 12 हजार नगद सहित डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी कर ली। इस दौरान जब आसपास के कुछ लोग उठ गए ओर उनकी आने की आहट सुनकर चोर भाग निकले। जल्दबाजी में वह अपने सारे औजार घर पर ही छोड़कर भाग गये। चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने देख लिया और चोरों को खदेड़ दिया ओर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। भुक्तभोगी श्री पासवान ने इस संबंध में कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत की है। कुमारधुबी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।