रानीगंज। बीजेपी नेता सुनील साहू के हत्या के विरोध में रानीगंज बीजेपी मंडल की ओर से आक्रोश रैली निकालकर रानीगंज थाना के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन दिया। डॉल्फिन मैदान से आक्रोश जुलूस निकाली गई। नगर परिक्रमा करते हुए रानीगंज थाना के मुख्य द्वार पर प्रदर्शनकारी बैठे गए। रानीगंज मंडल अध्यक्ष देवजीत खा ने कहा कि हमलोग की माग है कि अपराधी को गिरफ्तार किया जाए इसके लिए हम लोगों ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया था।
लेकिन अभी तक अपराधी को नहीं पकड़े जाने को लेकर आज का आक्रोश जुलूस निकाली गई है और रानीगंज थाना प्रभारी को आगाह कर रहे हैं कि अपराधियों को गिरफतार करे अन्यथा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों की ओर से आसनसोल जिला अध्यक्ष दिलीप दे ने कहा कि दिन के उजाले में जिस प्रकार से जघन क्या हुई हत्या हुई पुलिस प्रशासन के लिए यह शर्मनाक बात है। एक के बाद एक हत्याएं इस कोयलाअचल में हो रही है
फिर भी पुलिस प्रशासन विफल है इसके लिए एकमात्र दोषी मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी है । जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक हत्याएं अपराधिक घटनाएं घट रही है। इस सब के पीछे एक ही उद्देश्य है आने वाले दिनों में संत्रास कायम करके पंचायत चुनाव को जीतना।
चांदा व बोगरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाजपा कार्यकर्ता व व्यवसायी की सुनील साहू का गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी संयोजक सभापति सिंह , बीजेपी नेता पॉरिमोल माझी, संयोजक रवि केसरी प्रमुख उपस्थित थे।