रानीगंज।पूरे पश्चिम बंगाल के साथ सीपीएम की ओर से राज्य के तृणमूल कांग्रेस के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रानीगंज बल्लभपुर में भी जुलूस निकालकर नुक्कड़ सभा की। जिसमें राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
एक सौ दिन के बदले काम की योजना चालू करने , रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती , आवास योजना, जीवन रक्षक दवाओं के मूल्यों की वृद्धि भी इसमें शामिल की गई थी। बेलूनिया अस्पताल मोड़ पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माकपा युवा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति तो दूसरी तरफ इस राज्य की जनविरोधी नीति ने आम जनजीवन को जीना मुश्किल कर दिया है। पूरे राज्य में भ्रष्टाचारियों का आलम है। लोगों को काम का अवसर नहीं मिल रहा है। माकपा नेता दीपेंदु मुखर्जी ने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है केंद्र और राज्य सरकार के बीच में समझौता नहीं है ।यह दोनों ही मिलकर जनता को गुमराह कर रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार होते हुए भी केंद्र की ओर से आज तलक एक भी जांच नहीं कराई गई। मात्र राजनीतिक लाभ के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्रोप लगाते है । तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा एक दूसरे को पर आरोप लगाते हैं और जनता को गुमराह करके उनके अधिकार से उन्हें वंचित रखते हैं।
