तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

आखिरी आधे घंटे में हुई तेज खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक ने बनाई बढ़त

नई दिल्ली, 26 अप्रैल । ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, आज शुरुआती कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव बनने की वजह से बाजार कुछ समय के लिए लाल निशान में भी चला गया, लेकिन पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद बाजार पर आमतौर पर लगातार खरीदारों का जोर बना रहा। खासकर आखिरी आधे घंटे में हुई तेज खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बढ़त बनाने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत और निफ्टी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के बाद एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, रियल्टी, टेलीकम्युनिकेशन, पावर और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्टर में गिरावट का रुख बना रहा। आज के कारोबार के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.27 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

आज शेयर बाजार में आई तेजी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 75 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 267.77 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 267.02 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के कुल संपत्ति में आज करीब 75 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,631 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,915 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,573 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 143 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,015 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,119 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 896 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 42.73 अंक की कमजोरी के साथ 60,087.98 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक 175.80 अंक की कमजोरी के साथ 59,954.91 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही बाजार में खरीदारों के एक्टिव हो कर लिवाली शुरू कर देने से सेंसेक्स में तेजी आ गई। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 169.87 अंक की तेजी के साथ 60,300.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी आज 1.95 अंक की कमजोरी के साथ 17,767.30 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 17,711.20 अंक तक लुढ़क गया। पहले घंटे के दौरान ही लिवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने शानदार तरीके से रिकवरी की और आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 58.50 अंक की मजबूती के साथ 17,827.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी ने 44.35 अंक की बढ़त के साथ 17,813.60 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर हुए कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.32 प्रतिशत, नेस्ले 1.75 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.67 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.43 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.16 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.01 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.82 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?