कोलकाता, 24 अप्रैल । पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की शिकस्त के बाद पार्टी अब मुस्लिम समुदाय पर अपनी पकड़ को मजबूत करने की जी तोड़ कोशिश में जुट गई है। ममता कैबिनेट के बेहद खास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम पंचायत चुनाव से पहले राज्य के तीन अल्पसंख्यक बहुल जिलों का दौरा करने वाले हैं। ये जिले हैं मालदा, मुर्शिदाबाद और उत्तर दिनाजपुर। हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार की हार के बाद यहां फिरहाद हकीम का जाना बेहद खास माना जा रहा है। खास बात यह है कि ये सारे क्षेत्र सीमाई इलाके में होने की वजह से यहां अल्पसंख्यक सेंटीमेंट बहुत ज्यादा प्रभावी रहता है। सूत्रों ने बताया है कि अगले महीने हकीम इन जिलों के दौरे पर निकल जाएंगे। हालांकि सांगठनिक तौर पर वह हावड़ा हुगली और बीरभूम जिले के तृणमूल प्रभारी हैं। लेकिन पंचायत चुनाव से पहले पार्टी की ओर से उनका इन जिलों का दौरा सोची समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। हकीम का अल्पसंख्यक समुदाय पर अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। इसके अलावा पंचायत चुनाव से पहले अल्पसंख्यक वोट बैंक किसी भी तरह से तृणमूल से दूर ना जाए इसके लिए ममता बनर्जी ने हर महत्वपूर्ण रणनीति बनाकर उसके अनुपालन का निर्देश दिया है। उसी के तहत हकीम का यह दौरा होना है।
