कोलकाता, 24 अप्रैल । बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ के कुख्यात कोयला माफिया राजू झा हत्याकांड में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को इस मामले में गिरफ्तार ड्राइवर अभिजीत मंडल को लेकर तलाशी अभियान चलाया है। मंडल एक और कोयला माफिया नारायण खड़का का ड्राइवर है। उसे गत 19 तारीख को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में है। उसी से पूछताछ के आधार पर रविवार को भी एसआईटी की टीम नारायण खाड़का के ऑफिस पहुंची थीवलेकिन दफ्तर बंद होने की वजह से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा था। इसके बाद सोमवार को एक बार फिर उसके दफ्तर में छापेमारी हुई है। दुर्गापुर सिटी सेंटर अंबुजा नगरी में नारायण का दफ्तर है जहां तलाशी अभियान चलाया गया है। आरोप है कि कोयले के गैरकानूनी खनन और तस्करी में वर्चस्व के लिए नारायण ने राजू के अन्य दुश्मनों के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई है। वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एक घंटे से अधिक समय तक तलाशी अभियान चला और राज्य पुलिस की टीम ने पूरे दफ्तर को घेरकर सुरक्षा सुनिश्चित की थी। अभिजीत से और अधिक पूछताछ हो रही है।
