कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने जयंती के मौके पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोला है और आरोप लगाया है कि राज्य सरकार तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संकट के बीच लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है। कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी जी के पैतृक आवास पर पहुंचकर शुभेंदु अधिकारी ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा यहां लगाए गए आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का भी उद्घाटन शुभेंदु अधिकारी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ना केवल युवाओं के लिए प्रेरणा रहे हैं बल्कि सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के लिए भी प्रेरणा हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश