कुमारधुबी।कुमारधुबी ओपी परिसर में गुरुवार को ईद को लेकर शांति समिति की एक विशेष बैठक संपन्न हुई , बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने किया। कुमारधुबी ओपी परिसर में शांति समिति की एक विशेष बैठक कर, हुड़दंगईओ पर विशेषकर नकेल कसने को लेकर रणनीति भी बनाई गई है।वहीं बिजली पानी की लचर व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। ताकि ईद के दरमियान कोई व्यवधान ना आए।बैठक मे शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने का निर्णय लिया गया। ओपी प्रभारी संदीप कुमार यादव ने कहा कि ईद के दिन नमाज अदा करने की जगह पर विशेष रूप से पुलिस बल तैनात रहेगी। वही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो पर भी पुलिस नज़र रखेगी।पुलिस इसके विरूद्ध कड़ी कारवाई करेगी।पुलिस तत्काल कारवाई कर आपकी हर संभव मदद करेगी। वही बैठक का संचालन नगेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। वही मौके पर मुन्ना यादव, बादल बाउरी,मोहम्मद मुस्तकीम, जिआउल हुसैन,बिनोद दास,बृजेश दत्ता,इरफ़ान अहमद खान,कुसुम दत्ता सहित पुलिस के गणमान्य लोग मौजूद थे।