दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के सागर भंगा स्थित निगम के चार नंबर बोरो कार्यालय के समीप गुरुवार वनफूल सारणी बस्ती इलाके में रहने वाले लोगों ने निगम पर पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया एवम बर्तन, बाल्टी लेकर बोरो कार्यालय का घेराव कर दिया. इस दौरान सैकड़ों महिला पुरुष के साथ वाम संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि बनफूल सारणी में करीब डेढ़ सौ से अधिक परिवार बस्ती में रहते हैं. बस्ती में निगम द्वारा पेयजल की व्यवस्था शुरू नहीं करने से लोगों को गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत हो जाती है. बस्ती में रहने वाले लोग अधिकांश कुआं एवं हैंडपंप के जरिए ही पानी उपलब्ध करते हैं. वही पीने के पानी के लिए लोगों को काफी दूर जाना पड़ता है. प्रचंड गर्मी के कारण बस्ती के सारे कुएं सूख गए हैं. जिससे बस्ती के लोगों को दिनचर्या के काम के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. राजनीतिक दल के लोग चुनाव के समय आकर पानी की व्यवस्था शुरू करने का सिर्फ आश्वासन देते हैं चुनाव बीत जाने के बाद बस्ती में कोई भी नेता मिलने तक नहीं आता. निगम को बस्ती के लोगों के लिए जलापूर्ति करनी होगी. अन्यथा माकपा संगठन के सहयोग से आगामी दी जोरदार आंदोलन किया जाएगा.