डी. लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित किए गाए गोपाल शर्मा

राजस्थान के राज्यपाल एवं राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने किया गोपाल शर्मा को सम्मानित

आसनसोल। चार दशक से पत्रकारिता में अतुल्य योगदान के लिए महानगर टाइम्स के संस्थापक संपादक गोपाल शर्मा को डी. लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर में दीक्षांत समारोह के दौरान राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र एवं राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने डी. लिट. की मानद उपाधि गोपाल शर्मा को देकर सम्मानित किया गाया। गोपाल शर्मा को यह सम्मान सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर लगभग 5 हजार आलेख-विशेष स्पोर्ट्स-समाचार लिखने, 25 से ज्यादा देशों सहित भारत के 300 जिलों में विशेष कवरेज करने, राजस्थान में खोजपूर्ण पत्रकारिता करने और विभिन्न विषयों पर 10 से अधिक पुस्तके लिखने पर दिया गया है। अयोध्या आंदोलन से जुड़े अभी पहलूओ को विश्लेषित करती अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित पुस्तक “कारसेवा से कारसेवा तक” सहित “गांधी जयपुर सत्याग्रह”, “चलो कश्मीर”, “आजादी के बाद”, “विकट विप्लवी”, “वडनगर से बनारस”,”महाव्रती”,”महारथी”, जैसी विचारोत्तेजक और शोधपरक पुस्तक शर्मा ने लिखी है। गोपाला शर्मा सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय प्रयासों से विभिन्न अवसरों पर राजस्थान के सभी 71 कारगिल युद्ध में शहीद परिवारों, जलियांवाला बाग के सभी शहीद परिवारों, जयपुर में स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता काल से सक्रिय राजस्थान के वरिष्ठम् पत्रकारों को एक मंच पर एकत्रित कर सम्मानित किए जाने की ऐतिहासिक मिशाल कायम हुई है।
भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजर रहे गोपाला शर्मा को राष्ट्रीय संचेतना सम्मान, राजस्थान पत्रिका विशिष्ट पुरस्कार, माणक अलंकरण, शरद दूबे स्मृति पुरस्कार, लोकविकाश पुरस्कार, महाराणा प्रताप पुरस्कार, महाराजा माधो सिंह पत्रकारिता पुरस्कार, नंदकिशोर पारीक पत्रकारिता पुरस्कार, पिंकसिटी प्रेस क्लब लाइफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार सहित लगभग 100 संस्थाओं से सम्मानित किया जा चुका है। शर्मा को डी. लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित होने पर आसनसोल दुर्गापुर जर्नलिस्ट वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सज्जन पारीक, प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेघासिटी के सेक्रेटरी जनरल एवं खास बात मीडिया समूह के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा,सिख समाज के पश्चिम बंगाल के पदाधिकारी सह सुरक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा एवं शर्मा के शुभचिंतकों के द्वारा लगातार उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?