चिरकुंडा: चिरकुंडा नगर परिषद स्थित के तालडांगा स्थित लोयला स्कूल में बुधवार से एग्यारकुंड प्रखंड का मिजिल्स रुबेला वेक्सिनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया। बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार,चिनप चिरकुंडा अध्यक्ष डबलू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, प्राचार्य जॉनी पी देवसिया,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पुष्पा आदि की उपस्थिति में बच्चों को वेक्सिनेशन शुरू किया गया। वैक्सीन देने से पूर्व बीडीओ कर्मकार ने कहा कि इस टीके से रोका जा सकने वाला एक फैलने वाला वायरस है । संक्रमित व्यक्ति के लार या बलगम से सीधे संपर्क या खांसने व छींकने से हवा के माध्यम से बिखरी बूंदों से फैल सकता है। वेक्सिनेशन से काफी फायदा होता है इसलिए बच्चों को जागरूक होना होगा तभी यह अभियान सफल होगा।उन्होने कहा कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका देना है।उन्होने कहा यह वेक्सिनेशन अभियान सभी स्कूलों में निर्धारित तिथि को चलाया जाएगा।