चिरकुंडा। रेल विस्तारिकरण के नाम पर रेल प्रशासन के द्वारा 5 अप्रैल को 39 घरो पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर कर दिया और बाकी घरो को ध्वस्त करने की नोटिस दी गई है।
इसी सवाल पर शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत के पूरबी मुहल्ला में विस्थापित लोगो की ओर से 7 अप्रैल को बैठक हुई।बैठक में निर्णय लिया गया की कल 8 अप्रैल को शाम 5 बजे मैथन मोड स्थित डाक्टर अम्बेडकर विद्यापीठ स्कूल में एक बैठक होगी। जिसमें मेढा,शिवलीबाडी पूरब व शिवलीबाडी मध्य पंचायत के रेल विस्थापित लोग उपस्थित होंगें।इसी बैठक रेल विस्थापित संघर्ष समिति मंच बनाई जायेगी और कानूनी सलाह और पुनर्वास के सवाल पर लोकतांत्रिक आंदोलन के रूप रेखा बनाई जायेगी।
मौके पर नागेन्द्र कुमार,मुन्ना यादव,अजय चौधरी,अशोक साव,अभिषेक जयसवाल,जितेंद्र शर्मा,बिहारी यादव,हृदयानंद यादव,जितेन्द्र यादव,अनिल शर्मा,प्रकाश केडिया,पिन्टू ठाकुर व काफी संख्या में विस्थापित लोग शामिल थे।