निकली झाँकी, लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर, जागरूकता कार्यक्रम भी हुआ आयोजित
जामुड़िया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौक़े पर ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य केन्द्रित विविध आयोजन हुए। उल्लेखनीय है कि सर्वप्रथम क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में व क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ विश्वजीत बंदोपाध्याय की उपस्थिति में क्षेत्रीय कार्यालय से एक मोबाइल मेडिकल वैन के साथ क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी व यूनियन प्रतिनिधि एक झाँकी लेकर निकले। ग़ौरतलब है कि उक्त झाँकी के माध्यम से स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलायी गयी। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने सभी को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभाकांक्षा देते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वास्थ्य का स्थान सर्वोपरि है और इस वर्ष की थीम ‘हेल्थ फ़ॉर ऑल’ अपने-आप में बहुत कुछ बयाँ करती है। उन्होंने कहा कि कोयला उधोग में स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और अधिक सशक्त होनी चाहिए; अतः सभी को अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिए। वहीं, क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ विश्वजीत बंदोपाध्याय ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और विभिन्न बीमारियों के लक्षण और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से जागरूक किया। इसके साथ क्षेत्र की सीएसआर योजना के तहत स्थानीय बीजपुर ग्राम में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर भी लगाया गया जहाँ स्थानीयों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक दवाएं दी गयी। इसके साथ ही कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी डॉ॰ सुजीत पाल की देखरेख में स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया।